भारत-पाक तनाव

भारत-पाक कश्मीर विवाद: इतिहास, मजबूरियाँ, और शांति की तलाश

by Pinku Kumar*, Dr. Akhtar Romani,

- Published in International Journal of Information Technology and Management, E-ISSN: 2249-4510

Volume 17, Issue No. 1, Feb 2022, Pages 67 - 74 (8)

Published by: Ignited Minds Journals


ABSTRACT

भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर बहुत लंबे समय से मतभेद चलते आ रहे हैं, जो कि समय पर इस उपमहाद्वीप की शांति के लिए खतरा बन जाता है। यह विश्लेषण इस समस्त समस्या के जड़ व समाधान की तरफ ध्यानाकर्षण हेतु लिखा गया है। इसके लिए इस लेख को विभिन्न भागों में बांटा गया है, ताकि कश्मीर के इतिहास, विभाजन की जड़ व मजबूरियाँ, पाकिस्तान का कश्मीर को लेकर उतावलपन व संयुक्त राष्ट्र संघ्रा की गलतियों को बारिकी से समझा जा सके। इस लेखक की सहायता से कश्मीर समस्या के बारे में उच्चस्तरीय अध्ययन किया गया है। इस लेख से हमें ज्ञान होता है कि यद्यपि सुरक्षा परिषद के द्वारा बीच-बचाव करते हुए कश्मीर समस्या पर प्रयास तो किए गए परन्तु उन सभी ने इसे सुलझाने की बजाए किस प्रकार दोनों देशों को एक दुसरे का दुश्मन बना दिया तथा इन दोनों देशों के परमाणु शक्ति सम्पन्न होने के कारण यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। अतः इस शोध पेपर का आधार इन समस्याओं की जड़ व समाधान की तरफ अग्रसर होने में सहायक होगा।

KEYWORD

भारत-पाक तनाव, कश्मीर, मतभेद, शांति, विश्लेषण, जड़, मजबूरियाँ, उतावलपन, संयुक्त राष्ट्र संघ्रा, गलतियों