ग्रामीण महिला सशक्तिकरण एवं कल्याणकारी योजनाएँ

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए योजनाएँ

by डॉ. शशि प्रभा वार्ष्णेय*,

- Published in International Journal of Physical Education & Sports Sciences, E-ISSN: 2231-3745

Volume 16, Issue No. 1, Jan 2021, Pages 10 - 13 (4)

Published by: Ignited Minds Journals


ABSTRACT

प्रस्तुत शोध-पत्र में सामाजिक समानता एवं न्याय के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की स्थिति सुधारने एवं उनको मुख्यधारा से जोड़ने हेतु संविधान में उल्लिखित कतिपय प्रावधानों के साथ कतिपय कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। इन योजनाओं में महिला-समाख्या, स्वनिधि योजना, जागृति-बैक टू वर्क, राष्ट्रीय महिला कोष, स्वास्थ्य एवं पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं रोजगार, आर्थिक विकास हेतु विभिन्न ऋण योजनाएँ, कौशल सामथ्र्य, राजश्री योजना, महिला स्वयं सहायता समूह योजना, आर्ट आॅफ लिविंग के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम जैसे अन्यान्य कार्यक्रम चला जा रहे हैं। ये सभी योजनाएँ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण तथा सामाजिक सहायता, स्वास्थ्य सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध शोषण एवं उत्पीड़न की रोकथाम करने एवं ग्रामीण आदिवासी एवं महिला वर्ग में मानवीय मूल्यों का पुनर्जागरण करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।

KEYWORD

ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, कल्याणकारी योजनाएँ, सामाजिक समानता, न्याय, महिला-समाख्या, स्वनिधि योजना, जागृति-बैक टू वर्क, राष्ट्रीय महिला कोष, स्वास्थ्य एवं पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रोजगार, आर्थिक विकास, कौशल सामथ्र्य, राजश्री योजना, महिला स्वयं सहायता समूह योजना, आर्ट आॅफ लिविंग, महिला सशक्तिकरण, आदिवासी, मानवीय मूल्य