रायपुर जिले के प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के शिक्षकों की अभिवृत्ति का विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
शिक्षकों की अभिवृत्ति का विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रभाव
by Anand Masih*, Bhaskar Dewangan,
- Published in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education, E-ISSN: 2230-7540
Volume 16, Issue No. 5, Apr 2019, Pages 1432 - 1439 (8)
Published by: Ignited Minds Journals
ABSTRACT
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य समाज की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुरुप बालक के व्यवहार को परिमार्जित करना है। व्यवहार के विभिन्न अवयवों में अभिवृत्तियाँ अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। किसी वस्तु, व्यक्ति अथवा विचार के प्रति व्यक्ति किस प्रकार का व्यवहार करेगा, यह बहुत कुछ उस व्यक्ति की उनके प्रति बनी अभिवृत्तियों के अनुसार ढलता है। जो कुछ भी व्यक्ति सीखता है और आदतो तथा रुचि आदि को ग्रहण करता है वह सभी उसकी अभिवृत्तियों द्वारा प्रभावित होती है। अभिवृत्ति व्यवहार को एक निश्चित दिशा प्रदान करने के लिए उत्तरदायी होती है। अभिवृत्ति से आशय व्यक्ति के उस दृष्टिकोण से है, जिसके कारण वह किन्ही वस्तुओं, व्यक्तियों या परिस्थितियों के प्रति किसी विशेष प्रकार का व्यवहार करता है।
KEYWORD
अभिवृत्ति, शिक्षा, उपलब्धि, विद्यालय, शिक्षक