भारत मे चुनाव अभियान में ट्वीटर और फेसबुक की भूमिका

by Seema Jha*,

- Published in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education, E-ISSN: 2230-7540

Volume 18, Issue No. 4, Jul 2021, Pages 44 - 47 (4)

Published by: Ignited Minds Journals


ABSTRACT

सोशल मीडिया के तंत्र फेसबुक और ट्वीटर की चुनाव अभियान में अहम भूमिका है। भारत जैसे प्रजातांत्रिक राष्ट्र में सोशल मीडिया के ये तंत्र अथवा साधन राजनेताओं और दलों के लिए चुनाव अभियान में राजनीतिक संचार का एक सुलभ और एक ऐसा प्रभावी माध्यम है जो न केवल मतदाताओं से संवाद स्थापित करता है बल्कि मतदान और संपूर्ण चुनाव अभियान में अहम भूमिका का निर्वाह किया है। आज इंटरनेट ने मानव के जीवन शैली को बदल दिया है और यह राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक जीवन का एक अभिन्न अंग हो गया है। यही कारण है कि भारत में इंटरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है और आज यहॉ कुल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तीन बिलियन से भी अधिक है। इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग भारत के असंख्य परिवार अपने सगे-संबंधियो, इष्ट मित्रों, संस्थाओं, संगठनों से सदैव संपर्क में बने रहने के लिए कर रहे हैं। इसके अलावे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया के पटल भारत के आम निर्वाचन में एक नये वातावरण का सृजन किया है जिसके माध्यम से राजनीतिक दल मतदाताओं से संचार स्थापित करते हैं। यह मतदाताओं के लिए भी दल एवं उसके गतिविधियों से जुड़े रहने का एक उपयोगी माध्यम हो चुका है। चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन फेसबुक और ट्वीटर पर चल रहे राजनीतिक दलों का अभियान देश की सियासत का रूख तय करता है। यह जनमत की धारणा को भी प्रभावित करता है और आज यह स्वस्थ जनमत के निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। अतः इन्हीं संदर्भ में प्रस्तुत अध्ययन भारत के आम चुनाव में फेसबुक और ट्वीटर की भूमिका को रेखांकित करता है।

KEYWORD

भारत में चुनाव अभियान, ट्वीटर, फेसबुक, सोशल मीडिया, राजनीतिक संचार, इंटरनेट, मतदान, माध्यम, सामाजिक जीवन, निर्वाचन

1) Association for Democratic Reforms; founder, Jagdeep Chhokar. 2) Economic and Political Weekly ISSN (online) 2349-8846, Vol. 54, issue 51, 2019 3) Reuters (2013): ―Social media Not a Game Changer in 2014 Elections,‖ 25 September, http://blogs.reuters.com/india/2013/09/25/social-media-not-a-game-changer-in-2014-elections/ 4) Economic Times (2019): ―Social Media Plays Key Role in Influencing First-time Voters: Report,‖12May, https://economictimes.indiatimes.com/news/elections/lok-sabha/india/social-media-plays-key-role-in-influencing-first-time-voters-report/articleshow/69295605.cms. 5) World Journal of Social Science Research ISSN 2375-9747 (Print) ISSN 2332-5534 (Online) Vol. 7, No. 3, 2020 www.scholink.org/ojs/index.php/wjssr 6) Christian, F. (2014). Social Media: A critical introduction, Sage Publication. 7) Lal, A. (2017). India Social, how social media is leading the charge and changing the country. New Delhi. 8) Sangeeta Mahapatra and Johannes Plagemann (2019). Polarisation and Politicisation: the Social Media Strategies of Indian Political Parties, Social Sciences Open Access Repository. 9) Anjana Susarla (2018). ―Facebook Shifting from Open Platform to Public Utility,‖ UPI.

Corresponding Author Seema Jha*

Research Scholar, C.C.S.U., Meerut