डॉ. अम्बेडकर दलित चेतना और हिन्दू कोड बिल

Dr. Ambedkar's Role in Dalit Empowerment and Legal Recognition

by Dr. Purnendu Prakash*,

- Published in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education, E-ISSN: 2230-7540

Volume 11, Issue No. 21, Apr 2016, Pages 0 - 0 (0)

Published by: Ignited Minds Journals


ABSTRACT

भीमराव आंबेडकर हिन्दुओं में पहले दलित या निम्न जाति नेता थे जिन्होंने पश्चिम जाकर पीएचडी जैसे सर्वोच्च स्तर तक की औपचारिक शिक्षा हासिल की थी। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के बाबजूद वह अपनी जड़ों से जुड़े रहे और तमाम उम्र दलित अधिकारों के लिए लड़ते रहे। भारत के सबसे प्रखर और अग्रणी दलित नेता के रूप में आंबेडकर का स्थान निर्विवाद है। निम्न जातियों को एक अलग औपचारिक और कानूनी पहचान दिलाने के लिए आंबेडकर सालों तक भारत के स्वर्ण हिन्दू वर्चस्व वाले समूचे राजनीतिक प्रतिष्ठान से अकेले लोहा लेते रहे।

KEYWORD

डॉ. अम्बेडकर, दलित चेतना, हिन्दू कोड बिल, भीमराव आंबेडकर, दलित या निम्न जाति, पश्चिम जाकर पीएचडी, सर्वोच्च स्तर, औपचारिक शिक्षा, उपलब्धि, जड़ों, दलित अधिकारों, दलित नेता, औपचारिक, कानूनी पहचान, स्वर्ण हिन्दू, राजनीतिक प्रतिष्ठान