अरब लहर और अलजज़ीरा का कवरेज
by Akhlak Ahmed Usmani*,
- Published in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education, E-ISSN: 2230-7540
Volume 15, Issue No. 9, Oct 2018, Pages 102 - 104 (3)
Published by: Ignited Minds Journals
ABSTRACT
क़तर से चलने वाले सैटेलाइट टेलीविज़न चैनल अलजज़ीरा की अरब स्प्रिंग के कवरेज में भूमिका संदिग्ध लेकिन महत्वपूर्ण है। जब अरब लहर साल 2010 में अरब से उठी तो अलजज़ीरा ने अपने टेलीविज़न चैनल, वेबसाइट और ट्वीटर पर अरब स्प्रिंग को एक अभियान के तौर पर कवर किया। चैनल में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिससे चैनल की इस क्रांति में भूमिका को लेकर भी सवाल पैदा हुए। अलजज़ीरा ने अरब स्प्रिंग के शुरू होते ही इसके प्रमुख वादा ख़ानफर को प्रमुख पद से हटा दिया और राजपरिवार के सदस्य और क़तर गैस के प्रमुख शेख़ अहमद को अलजज़ीरा की ज़िम्मेदारी सौंप दी। सीरिया और बहरीन पर अलजज़ीरा की ख़ामोशी के बाद आलोचकों ने महसूस किया कि मिस्र में 2011 के अरब स्प्रिंग के कवरेज में जिस तरह अलजज़ीरा ने चौबीसों घंटे प्रसारण जारी रखा, इसे प्रदर्शनकारियों को जुटने के लिए ‘आयोजक’ और विरोधियों के भोंपू के तौर पर देखा जाने लगा। अलजज़ीरा ने मिस्र के तीन प्रमुख शहरों क़ाहिरा, सिंकदरिया और सुएज़ में अपने संवाददाता भेजकर हर उस व्यक्ति का इंटरव्यू करने की कोशिश की जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का विरोधी समझा जाता था।
KEYWORD
अरब लहर, अलजज़ीरा, कवरेज, अभियान, वादा ख़ानफर, चौबीसों घंटे प्रसारण, आयोजक, विरोधियों, प्रमुख शहरों, इंटरव्यू