राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में शिक्षा डिजिटलाइजेशन ऑनलाइन शिक्षा और प्रौधोगिकी एक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.29070/ejnz4c12Keywords:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डिजिटलाइजेशन, प्रौधोगिकीAbstract
राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के वर्तमान परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव की परिचायक है, यह नीति उस परंपरागत ढांचे को प्रतिस्थापित करती है जो प्राचीन दशको से चली आ रही है, इसका लक्ष्य एक आधुनिक शिक्षा प्राणाली विकसित करना है जो पारंपरिक शिक्षा की कसौटी के परे हो, केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से मजूरी के बाद 29 जुलाई 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मंजूर किया गया, यह नीति भारत में शिक्षा जगत में एक मील का पत्थर है यह नीति स्कूल के घंटो केा बढाकर ऑनलाईन सीखने को अपनाने और याद करने से दूर जाकर एक सुलभ स्थापित करने पर केंद्रित है, यह नीति शिक्षा को सुदृढ बनाने की सिफारिश करती है।
References
नई शिक्षा नीति 2020 - स्कूल एजुकेशन ,बोर्ड एग्जाम ग्रेजुएशन डिग्री में हुये बडे बदलाव ,जाने 20 खास बातें। हिन्दुस्तान लाइव ,अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2020 (मृत कड़ियाॅ)।
सिंह, प्रोफेसर दिनेश (29 जुलाई 2020) ’’ स्कूली और उच्च शिक्षा की बेडियां खोलेगी नई शिक्षा नीति ‘‘ द क्विंट अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2020।
अब केमिस्ट्री के साथ म्यूजिक फिजिक्स के साथ फैशन डिजाइनिंग पढ़ सकेगंे छात्र ’’आज तक ’’ अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2020।
नई शिक्षा नीति से कितनी बदलेगी शिक्षा व्यवस्था ? जानिये क्या कहते है जानकार ’’आज तक’’ अभिगमन तिथि 31 जुलाई 2020।
नई शिक्षा नीति का समर्थन कर शशी थरूर बोले -कई लक्ष्य सच्चाई से परे बजट पर चिन्ता ’’आज तक ’’ अभिगमन तिथि 31 जुलाई 2020।
सिंह सरोज (30 जुलाई 2020 ) नई शिक्षा नीति 2020 सिर्फ आर.एस.एस. का एजेंडा या आम लोगों की बात भी-’’बी.बी.सी. हिन्दी’’ ’’आज तक ’’ अभिगमन तिथि 31 जुलाई 2020।
Nep 2020 Student, TeacherBodies call the new education policy ‘Anti –democratic
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विशेषेतायें A Features at neweducation policy 2020.