सागर जिले के सवर्ण एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की संवेगाात्‍मक बुद्धि का अध्‍ययन

Authors

  • डॉ. रामकिशोर विश्वकर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, ज्ञानवीर विश्‍वविद्यालय, सागर, मध्‍यप्रदेश Author

DOI:

https://doi.org/10.29070/25xwpx89

Keywords:

सागर जिले, सवर्ण एवं अनुसूचित जाति, छात्र-छात्राओं, संवेगाात्‍मक बुद्धि

Abstract

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करना चाहे वह सामान्य जाति का हो या अनुसूचित जाति व जनजाति का। देश के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए यह आवश्यक हो गया है कि हम अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के स्तर को ऊँचा उठाये, समान अवसर दे, विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को जो प्रतिभाशाली हैं ताकि अनुसूचित जाति के लोगों का सामाजिक, आर्थिक विकास अच्छी तरह से हो सके। किशोरावस्था में यदि विद्यार्थियों में हीन-ग्रन्थियों का निर्माण हो जाए तो वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ नहीं पायेंगे। समाज का एक वर्ग योग्यता, सामथ्र्य और कौशल रखते हुए भी मात्र कुसमायोजन के कारण अलग-अलग रह जाएगा। कुसमायोजित विद्यार्थी किसी वर्ग विशेष में सीमित न होकर प्रत्येक स्तर पर दिखाई देते हैं। परन्तु अधिकतर ऐेसे विद्यार्थी अनुसूचित जाति वर्ग में अधिक दिखाई पड़ते हैं। सवर्ण वर्ग का विद्यार्थी उच्च वर्ग में होने तथा सहयोगियों की ईष्र्या के कारण समायोजन नहीं कर पाते हैं। सवर्ण वर्ग के विद्यार्थी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की अपेक्षा करते है व अपने साथ नहीं रखते। अतः वर्तमान में इन दोनों वर्गों के छात्र-छात्राओं की संवेगात्मक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन एक जटिल समस्या है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए शोधार्थी ने अपना शोध आधार बनाया।

Downloads

Download data is not yet available.

References

श्रीवास्तव, आर.के. एण्ड चैटियाल - ‘‘रोल आफ इमोशनल इंटेलीजेंस इन एचीविंग लाइफ सैटीसफैक्शन’’, रिसर्च पेपर, जनरल एजुटेक्स, 2016, वाल्यूम 12(3), पृ. 35-37

मोहम्मद महमूद आलम - ‘‘इमोशनल इंटेलीजेन्स एफीसेंसी एण्ड कैरियर मैच्योरिटी अमंग द स्टूडेन्टस ऑफ हैदराबाद सिटी’’, रिसर्च पेपर, 2014 जनरल ऑफ कम्प्यूनिटी गाइडेंस एण्ड रिसर्च, वाल्यूम 29(2), पृ. 272-283

पासी, सुमित एण्ड देशपांडे, सुनील - ‘‘प्री-मेडिकल टेस्ट (पी.एम.टी.) एवं प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पी.ई.टी.) परीक्षा देने वाले छात्रों की सांवेगिक बुद्धि स्तर का अध्ययन’’, रिसर्च पेपर, जनरल रिसर्स हण्ट, 2013, वाल्यूम 7(3), पृ. 215-217

तोमर, ऋचा - ‘‘उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों की संवेगात्मक बुद्धि तथा समस्या समाधान योग्यता का अध्ययन’’, एम.एड डिजरटेशन एब्स्ट्रेक्ट, 2010, पृ. 50-90

देशमुख, एन.एच. एण्ड मंकड, एस.एन. - ‘‘स्ट्रेस, इमोशनल इंटेलीजेंस एण्ड मेन्टल हेल्थ आॅफ एप्लायज’’, रिसर्च पेपर, जनरल इण्डियन साइकोलाजिकल रिव्यू, 2011, वाल्यूम 76(3), पृ. 175-180

नन्दा एण्ड पान्नू - ‘‘इमोशनल स्टेबिलिटी एण्ड सोशियो - पर्सनल फैक्टर्स’’, रिसर्च पेपर, इण्डियन जर्नल आफ साइकोमेट्री एजुकेशन, 2005, वाल्यूम 31, पृ.100-105

Downloads

Published

2024-07-01

How to Cite

[1]
“सागर जिले के सवर्ण एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की संवेगाात्‍मक बुद्धि का अध्‍ययन”, JASRAE, vol. 21, no. 5, pp. 788–796, July 2024, doi: 10.29070/25xwpx89.