सवर्ण छात्राओं एवं अनुसू‍चित जाति की छात्राओं के नैराश्‍य का तुलनात्मक अध्ययन करना

Authors

  • डॉ. रामकिशोर विश्वकर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, ज्ञानवीर विश्‍वविद्यालय, सागर, मध्‍यप्रदेश Author

DOI:

https://doi.org/10.29070/t8b2ey13

Keywords:

सवर्ण छात्राओं , अनुसू‍चित जाति, छात्राओं के नैराश्‍य

Abstract

स्कूल समुदाय के भीतर किशोर महिलाओं के बीच नैराश्य प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य चिंताएँ हैं और ये स्कूलों में मनोवैज्ञानिक सेवा प्रदाताओं पर कई प्रभाव डालते हैं। इस अध्ययन का उद्देश्य सागर जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सवर्ण एवं अनुसूचित जाति के छात्राओं में नैराश्य का तुलनात्मक अध्ययन करना है। शोध के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 16 से 18 वर्ष के बीच 500 छात्राओ का चयन किया गया है जिसमें 250 सवर्ण जाति के छात्रा एवं 250 अनुसूचित जाति के छात्रा सम्मिलित हैं। शोधकर्ता ने सवर्ण एवं अनुसूचित जाति के किशोरवय छात्राओं के नैराश्य के मापन के लिए डॉ. एन.एस. चैहान एवं डॉ. गोविन्द तिवारी  द्वारा संरचित एवं मानकीकृत परीक्षण ‘‘नैराश्य परीक्षण मापनी’’ का उपयोग अपने शोध अध्ययन में किया है। नैराश्य परीक्षण के विभिन्न चरों का अलग-अलग अध्ययन, मानक विचलन एवं दोनों समूहों की तुलना का ‘टी’ परीक्षण द्वारा टी मूल्य ज्ञात किया गया। अध्ययन के परिणामों से यह निष्कर्ष प्राप्त हुए कि सवर्ण एवं अनुसूचित जाति के छात्राओं की नैराश्य के स्तर पर सार्थक अंतर नहीं पाया गया।

Downloads

Download data is not yet available.

References

- देशमुख, एन.एच. एण्ड मंकड, एस.एन. - ‘‘स्ट्रेस, इमोशनल इंटेलीजेंस एण्ड मेन्टल हेल्थ ऑफ एप्लायज’’, रिसर्च पेपर, जनरल इण्डियन साइकोलाॅजिकल रिव्यू, 2011, वाल्यूम 76(3), पृ. 175-180

- नन्दा एण्ड पान्नू - ‘‘इमोशनल स्टेबिलिटी एण्ड सोशियो - पर्सनल फैक्टर्स’’, रिसर्च पेपर, इण्डियन जर्नल ऑफ साइकोमेट्री एजुकेशन, 2005, वाल्यूम 31, पृ.100-105

- तोमर, ऋचा - ‘‘उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों की संवेगात्मक बुद्धि तथा समस्या समाधान योग्यता का अध्ययन’’, एम.एड डिजरटेशन एब्स्ट्रेक्ट, 2010, पृ. 50-90

- याटेस, जे.एम. - ‘‘द रिलेशनशिप बिटवीन इमोशनल इंटेलीजेंस एण्ड हेल्थ हैबिटस ऑफ हेल्थ एजुकेशन स्टूडेन्ट्स’’, एम.एड. डिजरटेशन एब्स्टेक्ट्र, जनरल इण्डियन साइकोलाॅजीकल, 2000, वाल्यूम 60(2), पृ.60

- भारती जी: दुर्लभ किशोरों की उपलब्धि प्रेरणा और हताशा का एक अध्ययन पीएच.डी. मनोविज्ञान ओएसएम विश्वविद्यालय, 2000.

- ब्रुकमैन आई.आर.: हताशा और आयु, सामाजिक वर्ग, स्कूल स्ट्रीम और बुद्धिमत्ता के बीच संबंध, ब्रिटिश जर्नल सोशल साइकोलॉजी, खंड 5(3), 211-220.

- चटर जी पी.एस.: विभिन्न शैक्षणिक समूहों में छात्रों की हताशा बुद्धिमत्ता और उपलब्धि गतिशीलता का तुलनात्मक अध्ययन, पीएच.डी. शिक्षा पटियाला विश्वविद्यालय, 1995.

- कॉर्नोल, ड्यूवे जी: हताशा और माता-पिता द्वारा गिफ्टेड चाइल्ड शब्द के उपयोग का एक अध्ययन त्रैमासिक, खंड 33(2), 59-64. 9- डुनर, एंडर एस.एम., डेविड: हताशा, सामाजिक समायोजन और घरेलू पृष्ठभूमि का एक अध्ययन, स्टॉकहोम विश्वविद्यालय, मनोविज्ञान विभाग की रिपोर्ट, 2009, संख्या 547114।

- गौकुल नेशन, पी.पी. और मेहटन पी.: आदिवासी और गैर आदिवासी और समशीतोष्ण माध्यमिक विद्यालय के किशोरों में हताशा, एडु. रिसर्च, 2010, खंड 9, 67-9।

- गुप्ता आशा: ग्रामीण और शहरी किशोरों की शैक्षिक उपलब्धि के संबंध में व्यक्तित्व समायोजन और हताशा का एक कॉम्पर्गेशन अध्ययन एशियन जर्नल साइकोलॉजी एंड एडु. कोलम, 1997, खंड 19(5-6), 24-26।

Downloads

Published

2024-10-01

How to Cite

[1]
“सवर्ण छात्राओं एवं अनुसू‍चित जाति की छात्राओं के नैराश्‍य का तुलनात्मक अध्ययन करना”, JASRAE, vol. 21, no. 7, pp. 419–424, Oct. 2024, doi: 10.29070/t8b2ey13.