संसाधनों के संरक्षण के लिए नियोजनः पलामू जिला (झारखंड) के परिप्रेक्ष्य में

छोटानागपुर प्रदेश में स्थित पलामू जिला के संसाधनों के संरक्षण के लिए नियोजन

by Sima Kumari*,

- Published in Journal of Advances in Science and Technology, E-ISSN: 2230-9659

Volume 3, Issue No. 4, Feb 2012, Pages 1 - 4 (4)

Published by: Ignited Minds Journals


ABSTRACT

छोटानागपुर प्रदेश में स्थित पलामू जिला में संसाधनों की बहुलता है। यहाँ झारखंड राज्य का एकमात्र पार्क बेतला नेशनल पार्क है जिसको भारत सरकार ने शेर संरक्षण कार्यक्रम में शामिल है। इस अध्ययन में जिला में विद्यमान संसाधनों के संरक्षण हेतु उसके नियोजन पर बल दिया गया है। जिले में जिन संसाधनों की मात्रा सीमित है या जो क्षयशील है उनका सम्पूर्णतः वैज्ञानिक ढंग से प्रयोग इस शोध कार्य में किया गया है। वन सम्पदा, ऊर्जा संसाधन, खनिज संसाधन मृदा, जल, वन्यजीव आदि की उपलब्धता को बनाये रखने के लिए विज्ञान एवं तकनीकी विकास से उनके विकल्पों का पता लगाना इस शोधकार्य का आधार है।

KEYWORD

संसाधनों के संरक्षण, नियोजन, पलामू जिला, झारखंड, वन सम्पदा, ऊर्जा संसाधन, खनिज संसाधन मृदा, जल, वन्यजीव