उदय प्रकाश की कहानियों का उल्लेख

परिवार और मानवीय संबंधों की कहानियां: उदय प्रकाश की कहानियों का अध्ययन

by Priyanka Jaiswal*, Dr. Sanju Jha,

- Published in Journal of Advances in Science and Technology, E-ISSN: 2230-9659

Volume 16, Issue No. 1, Mar 2019, Pages 171 - 173 (3)

Published by: Ignited Minds Journals


ABSTRACT

उदय प्रकाश की कहानियों में ‘नेलकटर’ सबसे ज्‍यादा पसंद है. इसके बाद ‘छप्‍पन तोले का करधन’, ‘तिरिछ’ और ‘अपराध’. यूं उनकी और भी कहानियां मेरी पसंदीदा कहानियों में हैं, लेकिन इन तीन कहानियों में भारतीय समाज में मां, पिता, भाई, बुआ, चाचा, दादी और दादा के जो चित्र हैं, उनके आधार पर मैं एक पाठक की हैसियत से कुछ कहने की कोशिश करूंगा. सभी कहानियां मानवीय संबंधों की कहानियां होती हैं. लेकिन मनुष्‍य के तौर पर हमारा पहला संबंध अपने परिवार के सदस्‍यों से ही बनता है जो हमारे बनने की दिशा तय करता है कि हम आगे जाकर क्‍या और कैसे बनेंगे.

KEYWORD

उदय प्रकाश, कहानियां, नेलकटर, छप्पन तोले का करधन, तिरिछ, अपराध, भारतीय समाज, मानवीय संबंधों, परिवार, सदस्य