छोटानागपुर का उरॉव एवं मुण्डा आंदोलन का आर्थिक रूप से तुलनात्मक अध्ययन
Keywords:
उरॉव, मुण्डा, आंदोलन, आर्थिक गतिविधियाँ, जनजाति, भू-व्यवस्था, क्रमबद्ध, विद्रोह, तमाड़, सरदारीAbstract
प्रस्तुत शोध अध्ययन के प्रमुख उद्देश्य है- झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र में हुए विद्रोहआंदोलन के स्वारूप उपजी समस्याओं के कारण कबिलाई व्यवस्था में आयी आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन करना है। उरॉव-मुण्डा जनजाति जो पूर्ण रूप से कबिलाई जीवन जी रही थी अंग्रेजों के आने के बाद यहाँ की भू-व्यवस्था एवं आर्थिक गतिविधियाँ पूरी तरह से चरमरा गयी। जिस वजह से उरॉव एवं मुण्डा जनजातियों में क्रमबद्ध तरीके से विद्रोह हुए। उनके बीच जो भी आंदोलन घटित हुए उससे उनकी आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित हो गयी और उनका जीवन तबाही के कगार तक पहुँच गया। इस दौरान मुण्डाओं में तमाड़ विद्रोह, सरदारी आंदोलन, बिरसा मुण्डा आंदोलन घटित हुआ और उरॉवों में कोल विद्रोह जिसमें मुण्डा सरदारों एवं हो जनजातियो की भूमिका थी एवं फिर टाना भगत आंदोलन घटित हुए। इस आंदोलन के माध्यम से उरॉवों एवं मुण्डाओं की आज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को तुलनात्मक दृष्टि से समझा जा सकता है।References
सिंह के॰ एस॰ लेख-ट्राइबल पीजेंटरी, मिलेनरियनिज्म, अनार्किज्म एंड नेशनालिज्मः ए केस स्टडी ऑफ दा ताना भगत्स इन छोटानागपुर, 1914
दासगुप्ता संगीताः रिऑडरिंग ए वल्र्ड-द ताना भगत मूवमेंट, 1914-1919; एस गोपाल (संपादक): स्टडीज इन हिस्ट्री, वोल्युम-15, 1999
गौंझू गिरीधारी रामः ताना आंदोलन के प्रवर्तकः जतरा ताना भगत; केदार प्रसाद मीणा (संपादक)
महतो शैलेंद्रः झारखण्ड की समरगाथा; निधि बुक्स, दिल्ली, 2011
मीणा केदार प्रसादः आदिवासी विद्रोह - विद्रोह परंपरा और साहित्यिक अभिव्यक्ति की समस्याएँ; अनुज्ञा बुक्स, दिल्ली, 2015
देवी महाश्वेताः जंगल के दावेदार- आदिवासी संर्घष की महागाथा; बी के आफसेट, दिल्ली; राधाकृष्ण पेपरबैक्स
एन्ट्री नं॰ 178, कन्फरमैन्डन, रजिस्टर, जी॰ ई॰ एल॰ मिशन, चाईवासा, 1868
एस॰ सी॰ राय, दी इफैकट्स ऑन दी एबॉरजिनिल्स ऑफ छोटानागपुरः ऑफ देयर कन्टैक्ट विथ वैस्टर्न सिविलजेशन, जर्नल ऑफ बिहार एण्ड ओड़िसा रिसर्च सोसायटी, 17 पार्ट,
चैधरी पी॰ सी॰ रॉयः हजारीबाग ओल्ड रिकार्ड, 1761-1878; सेन्ट्रल सेकेट्रीएट लाइब्रेरी 1957
कुमार एन॰ बिहार डिस्ट्रिक गजेटियर राँची सेन्ट्रल सेकेट्रीएट लाइब्रेरी पटना 1970