जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अनुदानित विद्यालयों के विद्यार्थियों की आकांक्षा स्तर का तुलनात्मक अध्ययन
An Exploration of Students' Aspiration Levels in Jawahar Navodaya Vidyalayas and Funded Schools
Keywords:
जवाहर नवोदय विद्यालय, अनुदानित विद्यालय, विद्यार्थियों, आकांक्षा स्तर, मनुष्य, सामाजिक प्राणी, सोच, क्रियाएँ, लक्ष्य, प्रयास, सफलताएं, व्यक्ति, योग्यता, रूचियों, मूल्यों, वातावरण, अभिभावकों, महत्वाकांक्षाएं, मित्र समूह, संस्कृति प्रतिस्पर्धा, गत अनुभव, व्यक्तित्व, इच्छाएँ, लिंग, सामाजिक आर्थिक स्तर, बालकAbstract
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसकी सोच एवं क्रियाएँ उस समाज एवं वातावरण पर निर्भर करती है जिसमें वह रहता है उसी वातावरण के अनुरूप उसके लक्ष्य (आकांक्षा), प्रयास एवं सफलताएं निर्भर करती है। बचपन में जब तक व्यक्ति अपनी योग्यता, रूचियों और मूल्यों को नहीं पहचानता है तब तक उसकी आकाक्षाएं, मुख्यतः वातावरण पर निर्भर करती है। वातावरण सम्बन्धी कारकों में अभिभावकों की महत्वाकांक्षाएं, मित्र समूह, संस्कृति प्रतिस्पर्धा आदि मुख्य हैं। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है व्यक्तिगत कारक जैसे - गत अनुभव, उसका व्यक्तित्व, रूचियाँ, इच्छाएँ, लिंग और सामाजिक आर्थिक स्तर भी आकांक्षा के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हालांकि यह व्यक्तिगत कारक भी वातावरण द्वारा प्रभावित होते है। इस प्रकार बालक के आकांक्षा स्तर पर विद्यालय के वातावरण का प्रभाव पड़ना सम्भावित है।Downloads
Download data is not yet available.
Published
2018-12-01
Issue
Section
Articles
How to Cite
[1]
“जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अनुदानित विद्यालयों के विद्यार्थियों की आकांक्षा स्तर का तुलनात्मक अध्ययन: An Exploration of Students’ Aspiration Levels in Jawahar Navodaya Vidyalayas and Funded Schools”, JASRAE, vol. 15, no. 12, pp. 558–561, Dec. 2018, Accessed: Jan. 11, 2026. [Online]. Available: https://ignited.in/index.php/jasrae/article/view/9305






