जयपुर एक विश्लेषणात्मक अध्ययन

जयपुर: गुलाबी नगर का एक ऐतिहासिक एवं संस्कृतिक अध्ययन

Authors

  • Hemlata . Research Scholar, Department of Geography, Author

Keywords:

जयपुर, गुलाबी नगर, राजस्थान, राजधानी, जयसिंह, महलों, घरों, खूबी, गुलाबी धौलपुरी पत्थर, गुलाबी रंग

Abstract

जयपुर जिसे गुलाबी नगर के नाम से भी जाना जाता है] भारत में राजस्थान राज्य की राजधानी है। आमेर के तौर पर यह जयपुर नाम से प्रसिद्ध प्राचीन रजवाड़े की भी राजधानी रहा है। इस शहर की स्थापना १७२८ में आमे रके महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी। जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा] सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।यह शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है।[3] जयपुर शहर की पहचान यहाँ के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से होती है जो यहाँ के स्थापत्य की खूबी है। १८७६ में तत्कालीन महाराज सवाई रामसिंह ने इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से आच्छादित करवा दिया था। तभी से शहर का नाम गुलाबी नगरी पड़ा है।

Downloads

Download data is not yet available.

Downloads

Published

2011-02-01