जयपुर का बदलाव और दर्शनीय स्थल
जयपुर: एक विकासहीन और पर्यटन केंद्र शहर
Keywords:
जयपुर, बदलाव, दर्शनीय स्थल, रंगत, शहरAbstract
जयपुर की रंगत अब बदल रही है। हाल ही में जयपुर को विश्व के दस सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल किया गया है।महानगर बनने की ओर अग्रसर जयपुर में स्वतन्त्रता के बाद कई महत्वाकांक्षी निर्माण हुए। एशिया की सबसे बडी आवासीय बस्ती मानसरोवर] राज्य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह चिकित्सालय] विधानसभा भवन] अमर जवान ज्योति] एम.आई.रोड] सेन्ट्रल पार्क और विश्व के प्रसिद्ध बैंक इसी कड़ी में शामिल हैं। पिछले कुछ सालों से जयपुर में मेट्रो संस्कॄति के दर्शन होने लगे हैं। चमचमाती सडकें] बहुमंजिला शापिंग माल] आधुनिकता को छूती आवासीय कालोनियां] आदि महानगरों की होड करती दिखती हैं। पुराने जयपुर और नये जयपुर में नई और पुरानी संस्कॄति के दर्शन जैसे इस शहर के विकास और इतिहास दोनों को स्पष्ट करते हैं। जयपुर कितना भी बदले पर इसके व्यंजनों का जायका बदस्तूर कायम है। जयपुर के व्यंजन अनगिनत हैं।Downloads
Download data is not yet available.
Published
2011-02-01
Issue
Section
Articles