भारत-पाक तनाव
DOI:
https://doi.org/10.29070/yyp6wm19Keywords:
भारत, पाक , तनावAbstract
भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर बहुत लंबे समय से मतभेद चलते आ रहे हैं, जो कि समय पर इस उपमहाद्वीप की शांति के लिए खतरा बन जाता है। यह विश्लेषण इस समस्त समस्या के जड़ व समाधान की तरफ ध्यानाकर्षण हेतु लिखा गया है। इसके लिए इस लेख को विभिन्न भागों में बांटा गया है, ताकि कश्मीर के इतिहास, विभाजन की जड़ व मजबूरियाँ, पाकिस्तान का कश्मीर को लेकर उतावलपन व संयुक्त राष्ट्र संघ्रा की गलतियों को बारिकी से समझा जा सके। इस लेखक की सहायता से कश्मीर समस्या के बारे में उच्चस्तरीय अध्ययन किया गया है। इस लेख से हमें ज्ञान होता है कि यद्यपि सुरक्षा परिषद के द्वारा बीच-बचाव करते हुए कश्मीर समस्या पर प्रयास तो किए गए परन्तु उन सभी ने इसे सुलझाने की बजाए किस प्रकार दोनों देशों को एक दुसरे का दुश्मन बना दिया तथा इन दोनों देशों के परमाणु शक्ति सम्पन्न होने के कारण यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। अतः इस शोध पेपर का आधार इन समस्याओं की जड़ व समाधान की तरफ अग्रसर होने में सहायक होगा।Downloads
References
शर्मा डा0 नीरजा, महिला सशक्तिकरण, 2013, पृ0सं0-99
केनिथ, प्लेचर, ‘द हिस्टन्न् आफ इण्डिया’ न्यूयार्क, द रोजन पब्लिसिंग ग्रुप, 2010।
गुप्त, प्रानो, ‘मदर इण्डिया ए पॉलिटिकल बायोग्राफी ऑफ इन्दिरा गांधी’ नई दिल्ली, पेनजीयन बुक्स, 2012।
देसाई, मेघनाथ, ‘द रिडस्कवरी आफ इण्डिया,’ नई दिल्ली, पेनजीयन बुक्स 2011।
हंसारिया, जस्टिस बी.एल., ‘6 शिड्यूल टू द कंस्टीटूशन’ दिल्ली यूनिवर्सल लाॅ पब्लिसिंग कम्पनी, 2005।
वश्वरंजन मोहन्ते, ‘कंस्टीटूशन गवरमेंन्टस एण्ड पॉलिटिक्स इन इण्डिया’ नई दिल्ली, न्यू सेन्टरल पब्लिसर, 2009।
सोनम ससंहए ;2018द्ध भारत-नाक स्ब्धः 1947 से अब तक का सफरए ब्।ैप्त्श्र टवसनउम 9 प्ेेनम 3
डॉ.शीला ओझा, (2014), भारत-पाकम्बिन्धः स्वरूप और बदलाव, पीअर रीव्यूड ररसर्च जर्लए Vol 3, Issue 1
DR. SURVIND KUMAR, (2014), कश्मीर समस्या और समाधान, IJRAR January 2014, Volume 1, Issue 1
Kashmir in Conflict: India, Pakistan and the Unending War By Victoria Schofield Published 2003, by I.B.Tauris ISBN 1-86064-898-3 pp112