ग्रामीण महिला सशक्तिकरण एवं कल्याणकारी योजनाएँ
DOI:
https://doi.org/10.29070/991z9172Keywords:
ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, कल्याणकारी योजनाएँ, सामाजिक समानता, न्याय, महिला-समाख्या, स्वनिधि योजना, जागृति-बैक टू वर्क, राष्ट्रीय महिला कोष, स्वास्थ्य एवं पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रोजगार, आर्थिक विकास, कौशल सामथ्र्य, राजश्री योजना, महिला स्वयं सहायता समूह योजना, आर्ट आॅफ लिविंग, महिला सशक्तिकरण, आदिवासी, मानवीय मूल्यAbstract
प्रस्तुत शोध-पत्र में सामाजिक समानता एवं न्याय के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की स्थिति सुधारने एवं उनको मुख्यधारा से जोड़ने हेतु संविधान में उल्लिखित कतिपय प्रावधानों के साथ कतिपय कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। इन योजनाओं में महिला-समाख्या, स्वनिधि योजना, जागृति-बैक टू वर्क, राष्ट्रीय महिला कोष, स्वास्थ्य एवं पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं रोजगार, आर्थिक विकास हेतु विभिन्न ऋण योजनाएँ, कौशल सामथ्र्य, राजश्री योजना, महिला स्वयं सहायता समूह योजना, आर्ट आॅफ लिविंग के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम जैसे अन्यान्य कार्यक्रम चला जा रहे हैं। ये सभी योजनाएँ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण तथा सामाजिक सहायता, स्वास्थ्य सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध शोषण एवं उत्पीड़न की रोकथाम करने एवं ग्रामीण आदिवासी एवं महिला वर्ग में मानवीय मूल्यों का पुनर्जागरण करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।Downloads
Download data is not yet available.
References
र्गव, महेश एवं दीक्षित नन्दिनीः ”शिक्षा के नवाचार एवं नवीन प्रवृतियाँ“, आगरा, एच.पी.बी. बुक हाउस, कचहरी घाट, 2015, पृ.-86.
IKP.org.in/mksp.
झा, एस.के. “Women Empowerment in Globalized 21st Century,” New Delhi (110059), Satyam Pub. House, 2018.
ओझा, चितरंजनः ”नारी शिक्षा एवं सशक्तीकरण“, दिल्ली, रीगल पब्लिकेशन, 2010
पाण्डेय, अनुराधाः ”महिला सशक्तीकरण”, जयपुर, ईशिका पब्लिशिंग हाउस, 2010
सक्सैना, उपमाः ”महिला सशक्तीकरणः सामाजिक एवं संवैधानिक परिदृश्य,“ न्यू दिल्ली, अध्ययन प्रकाशन, 2012, पृष्ठ सं. 96-112.
Published
2021-01-01