शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत योगासनों का महाविद्यालयीन स्तरीय खिलाडियों की एकाग्रता पर प्रभाव का अध्यन

Authors

  • Dr. Triloki Yadav Assistant Professor Deptt.of Physical Education, Dr. Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, U.P. Author
  • Umesh Kumar Yadav Research Scholar, P.G.College, Ghazipur, U.P. Author

DOI:

https://doi.org/10.29070/wg934x89

Keywords:

शारीरिक शिक्षा, योगासन, योगाभ्यास, खेल मनोविज्ञान

Abstract

इस अध्यन का उद्दयेश्य खिलाडियों की एकाग्रता पर योग की भूमिका का अध्यन करना है इस में एकाग्रता के स्तर के मापन हेतु परीक्षण किया गया, अध्यन के दौरान 60 पुरुष और महिला खिलाडियों का उपचार समूह रखा गया और उन्हें शामिल किया गया जो उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले 18 से 25 वर्ष उम्र के थे जिन्होंने किसी न किसी महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो, उन्हें 14 सप्ताह तक, सप्ताह में ५ दिन योगाभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रयोग में कुमार और टेल्स (2009) के द्वारा लैटर कैंसलेशन कार्य का उपयोग किया गया, तत्पश्चात पूर्व और बाद लिए गए टेस्ट के माद्यम से प्रशिक्षण कार्य की प्रभावशीलता की जाँच की गयी, जिसमे टी टेस्ट का उपयोग किया गया अध्यन के नतीजे दर्शाते है की प्रायोगिक समूह के एकाग्रता परिक्षण में पूर्व और बाद के परिक्षण के साधनों के बीच महत्वपूर्ण अंतर था

Downloads

Download data is not yet available.

References

अब्राहम जे एस: टेनिस एथेलीट के लिए कंधे की सर्जरी, क्रेहल एच्, पाइपर एच-जी, किब्लेर डब्लुएबी एवं अन्य (संस्करण):टेनिस: स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड साइंस में (1995), पेज-क्रमांक- 82-89

बिल्गियानी अल यू कोट टिपि कनोर पी ऍम एवं अन्य.. पेशेवर बेसबॉल खिलाडी में कंधे की गति और ढिलाई (संस्करण):टेनिस: स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड साइंस में 1999, पेज-क्रमांक- 609-613

ब्रयांज़क एसएस., बर्को एस. वी.., एवं अन्य.. शास्त्रीय योगाभ्यास के साथ बास्केटबॉल छात्र टेस्म के एथेलीट प्रदर्शन में सुधार (संस्करण): शारीरिक प्रशिक्षण एवं खेल चिकित्सा-जैविक समस्याएं :10; (2013); पेज-क्रमांक- 3-6

कैनन दे एल, गेर्बेर सी एवंअन्य..(संस्करण): बेसबॉल पिचर्स के फेंकने वाले हाथ में हयूमेरल रेट्रोवर्शन: कंधे की सर्जरी के लिए यूरोप सोसाइटी 9वीं कांग्रेस और कोहनी रीरिक प्रशिक्षण एवं खेल चिकित्सा-जैविक समस्याएं :10;(2013); पेज क्रमांक (सार पुस्तक) (1996), पेज-क्रमांक- 70-71

चंदेल्लर टीजे, किबलर डब्लयूबी, उल. टी. अल., एवं अन्य..: अन्य एथलीटों के साथ जूनियर एलीट टेनिस खिलाडियों की लचीलेपन की तुलना. एम् जे स्पोर्ट्स मेडिसिन 18: पेज-क्रमांक-134-136, (1990)

जॉन्स रिचर्ड एम्. एच. ब्रिगल्स, ज़ो नॉल्स1, मार्टिनआर यूबैंक1, केटीजियानौल्तोस, डायने एलिएट, एलीट यूथ स्विम्मेर्स में माईन्दफुल्ल्नेस और फ्लो पर योगाभ्यास के प्रभाव की प्रारंभिक जांच 27:4; (2013) पेज-क्रमांक- 349-359

Downloads

Published

2024-01-01